सफाई कर्मियों ने किया कोविड से बचाव हेतु उपकरण देने की मांग

बस्ती :-(मार्टंड प्रभात) उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने संघ पदाधिकारियों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुये मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह को 5 सूत्रीय पत्र देकर सफाई कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। कहा कि कोरोना को देखते हुये सफाई कर्मियों को उपकरण, कोविड से बचाव का किट उपलब्ध कराया जाय।
मांग पत्र में सफाई कर्मियों को सफाई उपकरण उपलब्ध कराने, परिचय पत्र दिये जाने, बकाये एरियर का भुगतान कराने, विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के कुछ सफाई कर्मियों का लम्बित वेतन भुगतान कराने, दिव्यांग सफाई कर्मियोें को स्थाईकरण किये जाने, सफाई कर्मियों को दिये जाने वाले किट की जानकारी व्हाटशप ग्रुप के माध्यम से जानकारी देने आदि की मांग शामिल है।
पत्र देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, रूद्रनरायन उर्फ रूदल, अवधेश कुमार, संजय यादव, महेन्द्र कुमार, बलराम यादव, शिवा कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, बुधई, भरतराम आदि शामिल रहे।

