सुंदर काण्ड पाठ का हुआ आयोजन और प्रसाद वितरण

बस्ती :- (राजकुमार गौड़) सुन्दरकाण्ड के साथ हुआ प्रसाद वितरण
बहादुरपुर विकासखण्ड के लखनहट ग्राम सभा मे सोमवार को सुंदरकाण्ड का आयोजन हुआ और प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी महादेवा विधायक रवि सोनकर के प्रतिनिधि मोहन्ती दुबे थे। सुन्दरकाण्ड के समापन पर प्रसाद वितरण भी हुआ ।
इस मौके पर श्रृति कुमार ,राकेश दुबे, मयंक दुबे, सूरज दुबे, आंशु सिंह, रिन्कू आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।

