मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में प्रशासन से 20 लाख की आर्थिक सहायता के साथ सीटू,एडवा,और जनौस से संयुक्त रूप से सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती।14 मई।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के जिला मंत्री सोनी के नेतृत्व में जनौस,सीटू के नेताओं ने जिलाधिकारी बस्ती के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कोतवाली क्षेत्र में मासूम बच्ची के दुराचार के आरोपी को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी सजा दिलाए जाने ,पीड़िता के शारीरिक ,मानसिक उपचार की व्यवस्था शासकीय धन से कराए जाने,परिजनों को बीस लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने सहित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ।
एडवा की जिला सचिव सोनी ने कहा कि एडवा सामाजिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी है। सदमे से पिता की मृत्यु से परिवार के समक्ष पीड़िता के इलाज ,परिवार के दैनिक खर्च का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में सरकार को इलाज का खर्च तथा परिवार को बीस लाख रुपए का मुआवजा जल्द दिया जाना चाहिए।
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी ही काफी नहीं है अभियोजन की कार्यवाही शीघ्रता से करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में दंडित कराए जाने की जरूरत है। जनौस नेता शेष्मणि ने मांग किया कि सरकार को चाइल्ड अब्यूज पोर्न साइट्स का चिन्हीकरण करते हुए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। सीटू नेता नवनीत यादव ने महिलाओं से संबंधित अपराध की घटनाओं को पुलिस को गंभीरता से लेने व त्वरित निस्तारण की मांग उठाई।
एडवा की कोषाध्यक्ष शीला ने कहा कि संगठन प्रतिनिधि मंडल लेकर पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगी। परिवार की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्यवाही में पूरी मदद करेगी । के के तिवारी,सोनी ,शीला ,रुखसाना ,अनुपम सहित शेष्मणि ,नवनीत यादव शामिल रहे।

