Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सैलून संचालिकाओं को अर्चना पांडेय ने दिया टिप्स

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) जनपद के स्थानीय होटल में सेमिनार का आयोजन कर सैलून संचालिकाओं को ब्यूटी टिप्स सिखाए गए। इसकी जानकारी देते हुए क्वीन मेकओवर की संचालिका अर्चना पांडे ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से महिलाओं को और सुंदर बनाने स्क्रीन का ध्यान रखना और मेकअप की जानकारी दी जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ ब्यूटी पार्लर संचालिकाओ ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इस क्षेत्र में जागरूक करना है एक सवाल का जवाब देते हुए अर्चना पांडे ने बताया कि।

वर्तमान समय में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का उपयोग करने से बाल सहित स्किन में तमाम प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं।

जिसको रोकने के लिए इस प्रकार का सेमिनार हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है ।सेमिनार में फैजल खान दिलीप चौधरी सहित सैकड़ों ब्यूटी पार्लर सैलून से आई हुई। महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान श्रेया पांडे ,अनामिका, किंजल, हिना, मोहिनी, काजल सहित भारी संख्या में संचालिका में उपस्थित रही

×