स्वरोजगार संगम के अंतर्गत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 506995 उद्यमी लाभार्थियों को रू0 4314 करोड़ का ऋण किया गया वितरित

बस्ती – (मार्तंड प्रभात) स्वरोजगार संगम के अंतर्गत मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 506995 उद्यमी लाभार्थियों को रू0 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया।
इस अवसर पर उन्होने विश्वकर्मा सम्मान तथा ओडीओपी योजना के अंतर्गत टूल किट का वितरण किया। इस अवसर पर बस्ती एनआईसी में 3 लाभार्थियों को ऋण तथा 2 लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर देहात, मथुरा, सहारनपुर के उद्यमियों से आनलाईन संवाद करके उद्योग स्थापना एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने एक सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया, जिसमें पिछले 05 वर्षो में स्थापित उद्योगों एंव उनमें प्राप्त रोजगार का नाम सहित विवरण दिया गया है।
उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस रिपोर्ट के अनुसार 11 लाख उद्योग स्थापित हुये, जिसमें 27 लाख लोग कार्यरत है तथा कुल 03 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विश्वकर्मा सम्मान के 25 हजार प्रशिक्षार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 418 करोड़ रूपये ऋण दिलाया गया है। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य सचिव उद्योग/सूचना नवनीत सहगल ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री उदयभान सिंह तथा विभिन्न बैंको के महाप्रबन्धकगण उपस्थित रहें।
बस्ती में एन.आई.सी में सासंद प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद शुक्ल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में आशीष कुमार चौधरी को कम्प्यूटर जॉव वर्क के लिए रू0 10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में धर्मेन्द्र कुमार पाठक को पेपर कप प्लेट निर्माण के लिए रू0 11 लाख तथा ओ.डी.ओ.पी. वित्तपोषण सहायता योजना में शम्भुनाथ चौधरी को बुडक्राफट् के लिए रू0 02 लाख का ऋण वितरित किया गया।
इस अवसर पर ओ.डी.ओ.पी. टूलकिट योजना में धर्मराज शर्मा को बुडक्राफट् तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रेम प्रकाश मोदनवाल को हलवाई के लिए टूलकिट वितरित किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।

