Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सड़क दुर्घटना में मृतक लेखपाल के परिवार को साथियों ने पहुंचाया 1लाख 77 हजार की सहायता

 

बस्ती :- 16 मई को तहसील हर्रैया में कार्यरत 2016 बैच के लेखपाल राजपाल की अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र में गृह जनपद मैनपुरी से बस्ती आते समय सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी। जिससे तहसील हर्रैया में सभी लेखपाल साथी बहुत दुखी थे अभी वह मात्र 31 वर्ष के थे।

लेखपाल संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव ने बताया कि स्वर्गीय साथी राजपाल  मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी मृत्य से लेखपाल साथी कही आहत हैं इस घटना से उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा ।

उस दुख को सभी लेखपाल साथी महसूस करते हुए तहसील हर्रैया में कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर सभी के सहयोग से आर्थिक सहयोग राशि एक लाख 77 हजार इकट्ठा कर राजपाल के परिवार का आंसू पोछने का सामूहिक प्रयास किया है ।

23 मई को तहसील हर्रैया से एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें तहसीलदार हर्रैया सत्येंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष कृष्ण मोहन पटेल,पूर्व तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव व लेखपाल कुलदीप कुमार,शिव सिंह व सूर्य प्रकाश मैनपुरी उनके पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी ।

×