Saturday, August 30, 2025
बस्ती

हर तरफ आजादी के अमृत महोत्सव की धूमः छात्रों में किया राष्ट्रध्वज का वितरण

बस्ती। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की हर तरफ धूम है। बुधवार को  न्यू इकरा पब्लिक स्कूल के बच्चों में झंडा वितरण किया गया ।

इस अवसर पर सर्व प्रथम राष्ट्र गान हुआ इसके बाद प्रबन्धक डॉ अजीज आलम एव डायरेक्टर अयाज अहमद ने आजादी की लड़ाई के बारे में बच्चों को बताया । छात्रों को वीर सपूतों के बलिदान की गाथा बताने के साथ ही राष्ट्रध्वज झंडा बच्चों को भेंट किया गया।

प्रबन्धक डॉ अजीज आलम ने छात्रों को बताया कि किस तरह से देश को गुलामी से मुक्ति मिली। अनेक लोगोें के बलिदान, त्याग से देश आजाद हुआ। डायरेक्टर अयाज अहमद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमें याद दिलाता है कि कितने बलिदान के बाद देश आजाद हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संकल्पों को पूरा करना हम सबका एक लक्ष्य होना चाहिये।

इस अवसर प्रधानाचार्य जेबा जावेद ,कुतबुद्दीन , अम्बरी मैंम ,सुम्बुल ,जैनब खातून, राकेश श्रीवास्तव, हाफिज शहादत शामिल रहे।