उपजिलाधिकारी सदर ने किया शॉपिंग सेल का उदघाटन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल लाइब्रेरी टाउन क्लब गांधी नगर बस्ती में उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर शैलेश दूबे ने बस्ती शापिंग सेल बाजार का उद्घाटन किया उदघाटन के अवसर पर कहा कि इस सेल के द्वारा जनता को तमाम वेराइटी एक स्थान पर प्राप्त हो जाती है।
होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कश्मीर की शाल, गर्म कपड़े, ड्राईफ्रूट सहित बच्चों के झूले आदि इस प्रदर्शनी का आकर्षण हैं, खरीददारी के साथ मनोरंजन और फास्टफूड का भी आन्नद इस प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण है।
उदघाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, नरेन्द्र त्रिपाठी, अमित भारद्वाज, बाबी भाई, विशाल कुमार, जाफरान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे








