Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने दिवंगत युवक के परिजनों को दी आर्थिक मदद

बस्ती : – बस्ती जिले के विकासखण्ड कप्तानगंज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पगार में दीवार गिरने से राम तेज गौश्वामी पुत्र सूर्यभान की मौत हो गयी रामतेज गौश्वामी लगभग 45 वर्ष के थे ।

रामतेज के मौत की सूचना पर समाजसेवी ई. वीरेन्द्र कुमार मिश्र पगार गांव में राम तेज के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की । मृतक के घर की दयनीय स्थिति देखकर वे बहुत भावुक हो गये तथा परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

। मृतक राम तेज के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। बच्चों के सिर से मां का साया पहले ही हट गया था पिता ने भी बच्चों का साथ छोड़ दिया। इं0 वीरेन्द्र मिश्र के द्वारा राम तेज के परिवार की आर्थिक सहायता किए जाने की चर्चा गॉव सहित पूरे क्षेत्र में है।

×