Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेश

16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुल सकते है स्कूल

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50 क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में तेजी से काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण

बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से काबू में आ रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित के 32 नए मामले सामने आए। इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 55 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, जबकि 20 जिलों में इकाई में मरीज मिले।

9 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसमें अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती शामिल हैं।

 

×