इंजीनियरों की मूर्खता, भुगत रहा गरीब किसान, खेत को बना दिया तालाब
बस्ती (संवाददाता )। मामला बस्ती नगर पालिका का है जहां वार्ड नंबर 3 में लाखों रुपए खर्च कर बनी नाली का लाभ वार्ड निवासियों को नहीं मिल पा रहा ।
आपको बता दे की वार्ड नंबर 3 में लाखो रुपए खर्च कर आरसीसी और नाली का निर्माण हुआ था। लेकिन उसका लाभ क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा।उल्टा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसा तब है जब की बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन का घर भी इसी मुहल्ले में है।
अब इसे इंजीनियरों की मूर्खता कहे या धन निकासी की जलबाजी , नाली को जहां मुख्य नाला से जोड़ना था वहां नाली को इतना ऊंचा कर दिया की उसमे पानी ही नही जा पता। जिसकी वजह से दूसरी तरफ मोहल्ले के ही निहोरे निषाद के खेत में सारा पानी जाता है।
नतीजा यह है की जब निहोरे के घर के लोग मेडबंदी कर देते है तो जल निकासी पूरी तरह बंद हो जाती है।
मुहल्लेवासियो की माने तो नाली का निकास ऊंचा होने की वजह से मुख्य नाली में पानी न जा कर निहोरे के खेत में जाता है जिससे उसका खेत बर्बाद हो गया है। जल जमाव होने से संक्रामक रोगों का खतरा है। घर से गंदा पानी नहीं निकल पाता जिससे घर में हो जल जमाव हो जाता है।