मेडिक्स हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

मेडिक्स हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
बस्ती ।(मार्तंड प्रभात) । बस्ती जनपद के ओरवारा,और बढ़ानी गांव में मेडिक्स हॉस्पिटल ने बढ़ती बीमारियों से राहत और इलाज के लिए ओरवाड़ा के जनता इंटर कॉलेज में और बढ़नी के पंचायत भवन में निःशुल्क जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन 19 और 20 नवम्बर को किया ।
इस अवसर पर शुगर , बीपी, और अन्य बीमारियों के लगभग 320 मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
इस विषय पर चर्चा करते हुए डायरेक्टर सोनी मिश्र ने बताया की ओरावरा और बढ़ानी शिविर के चिकित्सा शिविर में क्रमश 170 और 150 लोगो को निःशुल्क जांच और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

