Sunday, August 17, 2025
उत्तर प्रदेशगोरखपुर मंडल

18 वर्ष से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त

देवरिया। देवरिया जनपद में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बीएसए ने बर्खास्त कर कार्रवाई की है। यह शिक्षक पिछले 18 वर्षों से फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा था।

फिलहाल बीएसए ने फर्जी शिक्षक के विरुद्ध बर्खास्तगी की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। इसी के साथ जिले में अब तक कुल मिलाकर 67 फर्जी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र का है। जहां कंपोजिट विद्यालय अकटहिया में सहायक अध्यापक के पद तैनात जितेंद्र कुमार मिश्र पुत्र जनार्दन मिश्र फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। जिसके प्रमाण पत्र की जांच चल रही थी। बीएसए हरीश चंद्र नाथ ने बताया कि जांच में यह मिला कि शिक्षक जितेंद्र सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय बभनी विकास खंड नवगढ़ में सेवारत जितेंद्र कुमार मिश्र के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है।

देवरिया बीएसए ने क्या कहा

देवरिया बीएसए ने आगे बताया कि शिक्षक ने इंटरमीडिएट वर्ष 1984 जिसका अनुक्रमांक 280439 है, सत्यापन कराया गया था। उसमें शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर की प्रधानाचार्य को भेजी गई। सूचना के अनुसार इस नाम के छात्र की पंजीकरण संख्या और स्थानांतरण प्रमाण पत्र में उसके पते की गलत होने की जानकारी मिली है।

जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि जिले के गौरी बाजार विकासखंड के अकटहिया में तैनात शिक्षक ने अपना पता ग्राम पोस्ट धंशा नारकार जनपद बस्ती दिया था। जबकि यह जगह सिद्धार्थनगर में है।

जिसके बाद से ही शिक्षक को विभाग द्वारा कई बार नोटिस भेजा गया था कि वह आकर अपना पक्ष रखें लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचा था।