नाबालिग से इलाज के बहाने दुष्कर्म,आरोपी गिरफतार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नाबालिग से इलाज के बहाने दुष्कर्म,आरोपी गिरफतार

बस्ती। बस्ती जनपद के परसरामपुर थानाक्षेत्र की एक किशोरी के साथ इलाज के बहाने अयोध्या में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। शिकायत करने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी मुकीम अली के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर दी है कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है। उनको इंजेक्शन लगवाने के लिए वह घर से कुछ दूरी पर स्थित मेडिकल स्टोर से मुकीम को बुलाती थी। करीब एक वर्ष पूर्व उनकी 15 वर्षीय बेटी के पेट में दर्द होने लगा तो उन्होंने दवा लेने के लिए मुकीम अली को बुलाया तो उसने कहा कि उसका अयोध्या के एक नर्सिंगहोम परिचय में है, बिटिया को वहीं दिखा देगा।

इसके बाद मुकीम अली के साथ बेटी और बेटे को अयोध्या भेज दिया। आरोप है कि अयोध्या पहुंचने पर उसने बेटे को उसने कहीं बैठा दिया और बेटी को डॉक्टर को दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार अयोध्या ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस में शिकायत करने पर भी अश्लील वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देता रहा। बेटी से आपबीती जानने के बाद मां ने थाने पर तहरीर दी।

थाना प्रभारी रामेश्वर यादव ने बताया कि आरोपी मुकीम अली पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर में घटनास्थल अयोध्या बताया गया है

error: Content is protected !!
×