20 रुपए का अतिरिक्त सफाई चार्ज का बोझ किसानों पर
बस्ती :- राजकीय धान क्रय केंद्र कप्तानगंज पर धान क्रय 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है । धान क्रय केंद्र प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि धान खरीदारी की अवधि 15 अक्टूबर से 28 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है । धान क्रय करने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है । कामन धान का समर्थन मूल्य 1868रुपये तथा ग्रेड ए धान का मूल्य 1888 रुपये प्रति कुंटल लिया जा रहा है । धान क्रय का भुगतान पी एफ एम एस के माध्यम से किया जा रहा है । धान क्रय करने के लिए किसान को सबसे पहले धान क्रय करने के लिए पंजीकृत कराना आवश्यक है।पंजीकृत किसानों का ही धान क्रय किया जा रहा है ।धान क्रय करके उसको साफ किया जा रहा है ।
धान क्रय करके सफाई का अतिरिक्त ₹20 रुपए प्रति कुंटल चार्ज किसानो को देना पड़ रहा है । राजकीय धान क्रय केंद्र पर साफ सुथरा धान का ही क्रय किया जा रहा है । धान को साफ सुथरा करने के नाम पर किसानों के जेब पर पड़ रहा है डाका इसी तरह से किसानों से वसूली होती रही तो किसानों की आय दोगुना कैसे होगी यह प्रश्न चिन्ह सरकार के समक्ष बना हुआ है जिस पर कहीं न कहीं जिम्मेदार धब्बा लगा रहे हैं ।