Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

25 सितम्बर को मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस

बस्ती :- 25 सितम्बर 2021 को गरीब कल्याण दिवस पर खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामाग्री का वितरण किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने दी है।

उन्होने बताया कि विकास खण्डों पर आयोजित गरीब कल्याण मेले में गैस एजेन्सियों के माध्यम से उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों में निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण हेतु कैम्प/स्टाल लगवाया जायेंगा।

सभी विकास खण्डों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड/ड्राफ्ट का प्रारूप उपलब्ध कराया जायेंगा। मानको के आधार पर उनका डाटा एनएफएसए के अन्तर्गत शामिल किया जायेंगा, जिससे पात्र परिवारों को अनुमन्य खाद्यान्न का लाभ मिल सके।

उन्होने बताया कि उक्त दिवस पर आपूर्ति विभाग के कार्मिको द्वारा नये/डुप्लीकेट राशन कार्ड निर्गत करना, यूनिट जोड़ना/हटाना, पता परिवर्तन, राशन कार्ड श्रेणी का परिवर्तन, आधार सीडिंग एंव मोबाइल नम्बर, अपडेशन हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र एवं प्रक्रिया के संबंध में जन साधारण को अवगत कराया जायेंगा ताकि वे निर्धारित दस्तावेजो के साथ आवेदन आनलाइन/आफलाइन दोनों प्रकार से करा सके।

आयोजित गरीब गल्याण दिवस में कोविड-19 से बचाव के संबंध में निर्गत गाईडलाइंस का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जायेंगा। विकास खण्डवार सूचना संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेंगा।

×