31 मार्च 2021 तक ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था यूपी आर एन एस एस के सहायक को दिया निर्देश
बस्ती :- (सू०वि०), जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन 31 मार्च 2021 तक ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था यूपी आर एन एस एस के सहायक अभियंता को निर्देशित किया है। निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि सिविल वर्क संतोषजनक है लेकिन समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराएं। विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग से ऑनलाइन आवेदन कर पैसा जमा कराएं तथा वृक्ष काटने के लिए वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने में तेजी लाएं। निरीक्षण के दौरान आरटीओ सगीर अहमद खान तथा सहायक अभियंता मंसूर अहमद उपस्थित रहे।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि ऑफिस, कंट्रोल रूम, ट्रैक, गारद रूम, का निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने कार्यालय में छत पर जाने के लिए सीढ़ी बनाने के लिए भी कहा है। साथ ही सभी खिड़कियों में जाली लगाने के लिए भी निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने मटेरियल टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि समय से काम पूरा नहीं होता है तो ठेकेदार से जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस दौरान एआरटीओ अरुण प्रकाश चैबे भी उपस्थित रहे।