किसान बिल के विरोध में सपा बनाया घेरा - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

किसान बिल के विरोध में सपा बनाया घेरा

बस्ती 25 दिसम्बर :- समाजवादी पार्टी महिला सभा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग सुमन सिंह के संयोजन में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र के मुनियावा मनिकौरा ग्रामसभा में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

महिला सभा जिलाध्यक्ष सुमन सिंह ने किसानों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार खेती किसानी को अपने व्यापारी मित्रों के हवाले कर देना चाहती है। कहा कि यदि तीनों कृषि कानून वापस न हुये तो देश का किसान आजाद भारत में कार्पोरेट का गुलाम हो जायेगा।

कार्यक्रम में गीता श्रीवास्तव, बदामा पाण्डेय, शबनम खातून, अरूणा पाण्डेय, सन्तोष पाण्डेय, मो. शमीम, अब्दुल गफ्फार, श्यामलाल, अब्दुल रज्जाक, राम सुमेरे, झिनकान, माला देवी के साथ ही क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।

 

error: Content is protected !!
×