40 लाख के गांजे के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) जनपद के नगर थाना पुलिस व एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम ने मुखबिर के सूचना पर डीसीएम में छिपाकर ले जाया जा रहा तीन क्विंटल 17 किलो गांजा बरामद किया है।
आरोपितों ने डीसीएम आगे पीछे व ऊपर झाड़ू लाद रखा था, उसके बीच में बोरे में गांजा रखा था। पुलिस ने सभी नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोबाइल, 21 सौ रुपये नकदी व एक बोलेरो गाड़ी, एक बलेनो कार भी बरामद की है।
पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग डीसीएम में लादकर बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम के उप निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह व नगर थाना प्रभारी बाबू लाल अपने हमराहियों के साथ बुधवार की रात दो बजे नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर के पास घेराबंदी कर डीसीएम को उसके नंबर के आधार पर पकड़ लिया। पीछे चल रही एक बोलेरो व एक बोलेनो कार को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस टीम ने वाहनों को कब्जे में लेकर व उसमे सवार लोगों को पकड़ कर थाना पर ले आई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि डीसीएम में बड़ी मात्रा में गांजा है। पुलिस ने डीसीएम पर लदे झाड़ू को हटवाया तो बीच में आठ बोरे में रखे गए गांजे की खेप बरामद किया। बरामद गांजे की तौल कराई गई तो तीन क्विंटल 17 किलोग्राम था।
गिरफ्तार गांजा तस्करों में सुरेश गुप्ता निवासी खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, सुनील कुमार सिंह निवासी बरवा राजा थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, राजा मोहन सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, रामेश्वर सिंह निवासी अहिरौलीदान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, सूरज कुमार निवासी बरवा ब्रीट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, धीरज कुमार शर्मा निवासी पकडी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, रवि भारती निवासी जुडाबलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज बिहार, मुसाफिर भारती निवासी जुड़ावलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज बिहार, विपिन वर्मा निवासी भिंगारी बाजार थाना खामपार जनपद देवरिया शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम के उप निरिक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह, सर्विलांस उप निरिक्षक विजय सिंह,थाना प्रभारी नगर बाबू लाल, आदित्य पाण्डेय, अजय दुबे, राकेश कुमार, राम सुरेश यादव महेन्द्र यादव, जनार्दन प्रजापति व सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।

