6 अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन कटा

बस्ती :- 13 अगस्त को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 06 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी जिलाधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाए गए, 01 स्थाई तथा 05 संविदा /आउटसोर्स के कर्मचारी हैं।
स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में डॉ० श्याम कृष्ण वैश्य ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में एलटी आशीष पाण्डेय, आयुष्मान मित्र विकास चौधरी, विक्रमजोत में आयुष्मान मित्र शिव कुमार तथा साउघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह, कुदरहा में स्टाफ नर्स दिनेश कुमार यादव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

