Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

बन्द पड़े स्कूलों को अज्ञात चोर बना रहे है अपना निशाना

बस्ती :- (मार्तण्ड प्र०राजकुमार चौधरी ) विकासखंड गौर के स्कूलों मे लगातार चोरियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं ।

गौर थाना क्षेत्र के करोना काल में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय एंव जूनियर स्कूल कवलासिया व पडरी को अज्ञात चोरो ने अपना निशान बनाया।

बीते तीन दिन मे चोरों ने तीन स्कूलों के 2-कम्प्यूटर , पंखा, व दो टिल्लू पम्पों चुरा ले गए । प्रधानाध्यापक कवलासिया विनोद कुमार यादव ने पुलिस को दिया लिखित तहरीर में घटना पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

×