Saturday, August 30, 2025
क्राइम

7 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र कुमार पटेल व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

चैनपुरवा पुल के पास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती से अभियुक्तों को 07 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ विनायक वर्मा उर्फ पंकज चौधरी पुत्र रामबहाल वर्मा निवासी सकरदहा,अरविन्द उर्फ विमलेश कुमार पुत्र हरीशंकर निवासी मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती।गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती पर मुकदमा NDPS एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। उक्त गिरफ्तारी में जनपदीय सर्विलास टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा । तलाशी के 420 रुपया नकद।

अभियुक्त से की गयी पूछताछ से जानकारी में आया कि ग्राहको के माँग पर इन लोगो द्वारा जनपद बिहार राज्य के गोपालगंज से बसो के माध्यम से मादक पदार्थ (गाँजा) मंगाया जाता है। जिसको थोक व फुटकर में अधिक लाभ प्राप्त कर बस्ती व आस पास के जनपदो में बेचा जाता है। आज हमलोग 7 किलो 700 ग्राम गांजा मंगाये थे, जिसको बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पकड़े गये। उक्त अभियुक्तगण अभ्यस्त गाँजा तस्कर है, जो पूर्व में भी गाँजा तस्करी में जेल जा चुके है। इनसे जुड़े अन्य तस्करो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।