आशीष शुक्ला हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफतार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

आशीष शुक्ला हत्याकांड का चौथा आरोपी गिरफतार

अम्बेडकरनगर :- (दिव्यांशु):-कई दिनों से मालीपुर थाना में हत्या के दर्ज मुकदमे में वांछित एवम फरार चल रहे चौथे आरोपी राजीव कुमार तिवारी उर्फ राजू निवासी भारीडीहा थाना इब्राहिमपुर को मुकदमा विवेचक थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अकबरपुर स्थित आरडी लाज के निकट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तारी के उपरांत पूछताछ के बाद राजू को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।बिदित हो कि बीते 28 नवम्बर को थानाक्षेत्र के नेमपुर घाट पर मझुई नदी में हत्या कर पन्नी में लिपटा शव पाया गया था।

जिसकी गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करने के लिए उसी दिन उसकी तथाकथित पत्नी सोनू शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दिया था।संदेह होने पर पुलिस ने उसी समय तथाकथित पत्नी सोनू को हिरासत में ले लिया था।पूछताछ में सोनू शुक्ला ने पुलिस को पूछताछ बताया कि आशीष के मारपीट से परेशान अपने तथाकथित प्रेमी आनंद तिवारी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

आशीष शुक्ला का शव आरडी लाज का कर्मचारी मूल सजीवन पाण्डेय और मालिक राजीव कुमार तिवारी उर्फ राजू ने उसी के निजी कार से यहाँ लाकर डंप कर दिया था और कार दोस्तपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस के निकट लावारिस हालात में छोड़कर किसी किराये के वाहन से अकबरपुर पहुंच गए।महज कुछ ही घंटे में पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा कर दिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया था।इस बीच पुलिस ने चौथे आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कई जनपदों में छापेमारी की किन्तु राजू हाथ नही लगा।

बीते बुधवार को पुलिस ने आरोपी राजीव तिवारी के विरुद्ध अदालत से गैर जमानती वारंट जारी करवाया और मुखबिर का जाल बिछा दिया।बीते बुधवार को ही मुखबिर की सूचना पर रात 11 बजे पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने हमराह सिपाहियों के साथ आरडी लाज के पास उसे हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
×