Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

डा. वी.के. वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण कर वृद्ध जनों में किया फल, मिष्ठान्न का वितरण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) विजयादशमी के उपलक्ष्य पर होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जिला अस्पताल में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने सपरिवार गुरूवार को बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों में फल, मिष्ठान्न आदि का वितरण किया।
डा. वर्मा ने अशक्त, बीमार वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि एवं मास्क उपलब्ध कराया।
डा. वर्मा ने कहा कि वृद्ध जनों, जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। विजयादशमी का मूल संदेश है कि अन्याय पर न्याय की विजय हो।
बताया कि पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज द्वारा समय-समय पर वृद्ध जनों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराये जाते हैं।
वृद्ध जनों में फल वितरण के दौरान डा. वर्मा के साथ उनकी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, अयांश रंजन, डा. श्याम नरायन चौधरी, सोहनलाल, विनय मौर्य, धर्मेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।