दिग्गज बाहुबली नेता और पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह का निधन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

दिग्गज बाहुबली नेता और पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह का निधन

बस्ती । कप्तानगंज के बाहुबली नेता, पूर्व विधायक व समाजसेवी राना कृष्ण किंकर सिंह का आज उनके आवास पर 76 वर्ष की उम्र में सुबह निधन हो गया।  निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। जिससे जनपद वासियों में शोक की लहर सी दौड़ गई है।

उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए नेताओ और आम जनता का तांता लगा हुआ है।

बता दे कि राना कृष्ण किंकर सिंह विभिन्न राजनैतिक दलों में रह चुके थे और वर्तमान में भाजपा में सक्रिय थे।और सांसद के अतिरिक्त लगभग जिले के सभी पदों को सुशोभित कर चुके है। किंकर सिंह ग्राम प्रधान से लेकर लगभग सभी पदों पर रहे।

राजनैतिक जीवन

राना कृष्ण किकर सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े थे।

एपीएन कॉलेज बस्ती के पहले अध्यक्ष थे।

1977 में राना कृष्ण किकर सिंह एपीएन डिग्री कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए थे। किंकर  सिंह एपीएन डिग्री कॉलेज बस्ती के पहले छात्र संघ अध्यक्ष थे। उसके बाद फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 1979 इसके बाद वह बेलाडी ग्राम सभा के प्रधान चुने गए।

वर्ष 1983 और 1988 में बहादुरपुर विकास खंड के ब्लाक प्रमुख रहे।

वर्ष 1989 और 91 में कप्तानगंज विधान सभा सीट से  निर्दल विधायक निर्वाचित हुए। राना कृष्ण किंकर सिंह बस्ती मंडल के एकमात्र निर्दलीय विधायक थे।

वर्ष 1995 में जिला पंचायत अध्यक्ष भी बने।

कप्तानगंज से दो बार निर्दल विधायक भी रहे थे तथा बस्ती जनपद से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके थे , सामाजिक कार्यों में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे वही आज जब लोगों को उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिली तो लोग स्तब्ध रह गए।

error: Content is protected !!
×