9-12 तक की कक्षाएं होंगी संचालित जिलाधिकारी ने दिया निर्देश - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

9-12 तक की कक्षाएं होंगी संचालित जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती :-  जिला मजिस्टेªट आशुतोष निरंजन ने सत्र को नियमित करने तथा छात्रहित में कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर समस्त शिक्षा बोर्डो के विद्यालयों की कक्षाए 9, 10, 11 एवं 12 को कोविड-19 के शर्तो के अधीन संचालित करने का आदेश दिया है। उन्होने कहा है कि प्रतिदिन विद्यालय खोले जाने से प्रत्येक पाली के उपरान्त पूरी तरह से सैनिटाईज किया जाय। विद्यालय में सैनिटाईजर, थर्मल स्कैनिंग प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। विद्यार्थियों को हैण्डवाश/हैण्डसेनिटाईज कराने के पश्चात ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाय।

उन्होने कहा कि विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मियों में खासी, जुकाम, बुखार के लक्षण पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाय। विद्यालय में प्रवेश तथा छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जाय तथा एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी न किया जाय। यदि विद्यालय में एक से अधिक प्रवेश द्वार है तो उसका उपयोग किया जाय।

उन्होने कहा कि स्कूल, बसों अथवा विद्यालय से संबद्ध सार्वजनिक सेवा वाहन भी प्रतिदिन सैनिटाईज कराया जाय तथा बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराया जाय। सभी शिक्षको, विद्यार्थियों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होंगा तथा विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्र में मास्क की उपलब्धता रखी जाय। उन्होने कहा कि आनलाईन पठन-पाठन की व्यवस्था यथावत जारी रखी जाय तथा इसे प्रात्साहित किया जाय। जिन विद्यार्थियों के पास आनलाईन पठन-पाठन की व्यवस्था नही है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर विद्यालय बुलाया जाय। विद्यार्थियों को 06 फुट की दूरी पर बैठाना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होने कहा कि विद्यालय दो पालियों में संचालित किए जाय तथा प्रथम पाली में कक्षा 09 एवं 10, द्वितीय पाली में कक्षा 11 एंव 12 के विद्यार्थियों को पठन-पाठन हेतु बुलाया जाय तथा प्रत्येक कक्षा में एक दिवस में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बुलाया जाय अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिवस में बुलाया जाय। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को उनके माता-पिता/अभिभावको की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन हेतु बुलाया जाय। उपस्थिति हेतु लचिला रूख अपनाया जाय तथा किसी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया। विद्यार्थियों को कोविड-19 के फैलाव/बचाव के उपायों से जागरूक किया जाय।

error: Content is protected !!
×