दबंगों ने रोका तालाब की खुदाई,मजदूरों ने लगाई थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार

बस्ती :- सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में मौजूद गढढे,पोखरे में जमें सील्ट व बन्धों का निर्माण कराने के फरमान पर ब्लाक स्तर से जारी निर्देशों के तहत ग्रामों मनरेगा के मजदूरों को उनके भरण पोषण के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन कुछ जगहो पर प्रधानी चुनाव की रंजिश के तहत कुछ व्यक्तिगत लोग रोडा अटकाकर मजदूरों और प्रधान को परेशान कर आमादा फौजदारी करने पर तुले हुये है।
मामला विकास खण्ड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हथिरजा का है जहां ग्राम परसा डफाली में स्थिति पोखरे पर मनरेगा महिला मजदूरों के साथ कुछ पुरूष भी कार्य कर रहे थें कि इसी कुछ लोग पोखरे पर चल रहे कार्य को रोकने लगे और गाली गुप्ता देते महिला मजदूरों के साथ अभ्रदता की और हाथापाई तक करने लगे ।जिससे कुछ महिलाओं को चोटे भी आयी।
इस सम्बन्ध में जब मनरेगा मजूदर शोभा पत्नी राम सुरेश ग्राम हथिरजा, चित्रावती पुत्री राजाराम ग्राम बहलोरवा, माधव देवी पत्नी सुखलाल, ग्राम बहलोरवा, कलावती देवी पत्नी गंगाराम ग्राम हथिरजा, दुर्गावती पत्नी राम मिलन ग्राम हथिरजा,सरिता पत्नी गोविन्द रमा देवी पत्नी सन्तलाल आदि ने मुण्डेरवा थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र देते थानाध्यक्ष न्याय की गुहार लगाते हुये कहा कि ग्राम मौजा परसा डफाली के शेर बहादुर पुत्र ओकार नाथ, अवधेश पुत्र ओकार नाथ, किताबुल्ला, सलीम पुत्र हसमुल्ला निवासी गण परसा डफाली द्वारा कार्य करने से मना किया जा रहा था लेकिन प्रधान द्वारा कार्य कराये जाने पर इन लोगों ने हमारे साथ अभ्रदता के साथ मॉ बहन की गाली देते हाथापाई करने लगे और कुद महिलाये धक्का लगने गिर पडी और चोटिल भी हो गयी।
महिलाओं ने बताया कि इन लोगो ने हम लोगो फावडा व टोकरी स्टील आयरन का भी उठा ले गये और धमकी देने लगे कि अगर दुबारा कार्य करने आये तो हाथ पैर तोड देगें।
हर वर्ष होता रहा है खुदाई कार्य
इन महिलाओं थानाध्यक्ष को बताया कि इस पोखरे पर हम लोगो द्वारा विगत 25 वर्षो से जब भी इसका जीडोद्वार कराया जाता है तो हम ही लोग मनरेगा के तहत कार्य करते है और कभी भी इन लोगो आपत्ति जतायी। लेकिन इस जब कार्य रोकवाने आये तो हम लोगो ने बताया कि अगर आप को रोकवाना है तो आप उपजिलाधिकारी सदर से जाकर आदेश ले आओं तो ही कार्य रूकेगा। लेकिन ये लोग पता नही किसा बात को लेकर प्रधान से नाराज है और कहते है इनको इस पोखरे पर कार्य नही करने देगें।
ग्राम प्रधान सलमा खातून द्वारा पोखरे पर कार्य कर रहे है। पश्चात मजदूरों ने बताया कि इस पोखरे का पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन ये लोग कभी भी कोई आपत्ति नही दर्ज कराया। और मेरे द्वारा जब कार्य कराया जाने लगा तो इन लोगो महिला मजदूरो के साथ बदतीमीजी करते धमकाने लगें हम लोगो ने कहा कि अगर आपका नम्बर है तो आप स्टे लाइये और अपना पैमाइस करा लिजिये तो कहने लगे कि आप नपवाओं नही तो हम कार्य नही करने देगें।
जबकि हम कोई नया पोखरे का निर्माण नही कर रहे बल्कि इस पोखरे पर कई बार मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के मजदूरों से कराया जाता रहा
इस सम्बन्ध में मुण्डेरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि आप लोग चिन्ता न करे मौका मुआयना करके उचित कार्यवही की जायेगी।

