Monday, August 18, 2025
क्राइमबस्ती

सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन ने बच्चों के घर पहुंच कर जाना हाल

हत्यारी मां के नाबालिक बच्चों को संरक्षण देगी सीडब्ल्यूसी

बस्ती :-  जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसा खुर्द के तुलसी टोला में विगत दिनों पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद दो बच्चे बेसहारा हो गए थे।

सी डब्लू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा सदस्य डा संतोष श्रीवास्तव ने शनिवार को ग्राम परसखुर्द पहुंच कर बच्चों का हाल जाना और सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि उपरोक्त घटना में हत्यारी माता के जेल जाने और पिता के मृत्यु के बाद 8 साल की बच्ची और 5 साल का उसका अबोध भाई बेसहारा हो गया है और बच्ची ही घटना की चश्मदीद गवाह बनकर सामने आई है।

ऐसे में दोनों बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण प्रशासन की जिम्मेदारी है ।बाल कल्याण समिति देखरेख और संरक्षण वाले बच्चों की खोज खोज कर मदद करने का काम कर रही है।

सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि दोनों बच्चे इस समय अपने चाचा चाची के साथ रह रहे हैं, चाचा चाची को बताया गया है कि बच्चों को अपने संरक्षण में रखते हुए सीडब्ल्यूसी से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते रहें, जरूरत पड़ी तो दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी अपने संरक्षण में लेकर उनकी सारी व्यवस्था का जिम्मा देखेगी।

गांव पहुंचे सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बच्चों से अकेले में बात कर सहयोग का आश्वासन दिया है।