Thursday, July 17, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

तट बांधो की रक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा समिति का गठन किया जाए

बस्ती 28 जून 2022 सू0वि0, बाढ़ के दौरान जानमाल की सुरक्षा एवं राहत वितरण के लिए तटबंधवार नोडल अधिकारी नामित करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने एडीएम को निर्देशित किया है।

कलेक्टेªट सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में उन्होने कहा कि प्रत्येक तटबंध के लिए बाढ़ सुरक्षा समिति गठित की जाय, इसमें स्थानीय ग्राम प्रधान, गॉव के कुछ सक्रिय लोगों तथा ग्राम स्तरीय विभागीय कर्मचारी को रखा जाय तथा इनका एक व्हाट्सऐप गु्रप भी बना लिया जाय, ताकि सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान किया जा सकें।

उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित उप जिलाधिकारी एवं बीडीओ संयुक्त रूप से तटबंध का निरीक्षण कर लें, स्थानीय ग्राम प्रधानों की बैठक कर लें। साथ ही व्यक्तियों तथा जानवरों के लिए अलग-अलक आश्रय स्थल निर्धारित कर लें। बाढ के दौरान प्रभावित परिवारों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने के लिए कम्यूनिटी किचन की तैयारी रखी जाय। कंट्रोल रूम स्थापित करके टेलीफोन नम्बर का प्रचार-प्रसार करा दें।

अधिशासी अभियन्ता बाढ दिनेश कुमार ने बताया कि तटबंध सुरक्षा संबंधी कार्य पूरे कर लिए गये है। रिजर्ब स्टाक में प्लास्टिक की बोरिया, जाली, गिट्टी, बोल्डर आदि रखा गया है। प्रत्येक तटबंध के लिए सहायक अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को नामित किया गया है तथा उनके साथ अन्य स्टाफ तैनात किए गये है। डिप्टी सीएमओ डा. आर.के. हलदार ने बताया कि बाढ चौकीवार मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गयी है। स्टाफ दवाए क्लोरीन टेबलेट, ओआरएस पैकेट, सॉप काटने की सुई आदि का प्रबंध कर लिया गया है।

अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि इसी प्रकार सभी विभागीय अधिकारी बाढ चौकीवार स्टाफ की तैनाती करके मोबाइल नम्बर सहित उनकी सूची उपलब्ध करा दें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रंजीत रंजन ने बताया कि जिले में घाघरा, कुआनों, मनोरमा प्रमुख नदिया है, जिनके 15 तटबंध है। सभी स्थानो पर नाव की व्यवस्था है, 43 नाविक तथा 17 गोताखोर उपलब्ध है।प्राइवेट मोटरबोट अयोध्या से प्राप्त हो सकती है।

बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र एवं जी.के. झॉ, डिप्टी सीएमओ आर.के. हलदार, पीडी कमलेश सोनी, डीपीआरओ एस.एस. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी, पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, सहायक अभियन्ता जीतेन्द्र कुमार, बीडीओ तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।

×