सिक्टा ग्राम पंचायत में वन विभाग द्वारा स्थापित रामायण वन में हरिशंकरी का पौधा रोपित करके महोत्सव का शुभारम्भ

बस्ती 05 जुलाई 2022 सू0वि0, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या ने ब्लाक गौर के सिक्टा ग्राम पंचायत में वन विभाग द्वारा स्थापित रामायण वन में हरिशंकरी का पौधा रोपित करके महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होने पेड़ को हजारा से पानी देकर सीचा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि वृक्ष उगाना मानव जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक है। विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को रोकने में वृक्ष हमारी मदद करते है। वृक्षारोपण होने से प्रकृति का सौंदर्य बढता है और अनेक जीवो को लाभ मिलता है। वृक्षो की रक्षा करना और वृक्षारोपण करना प्रत्येक मनुष्य का धर्म है।
उन्होने रामायण वन स्थापना की प्रशंसा किया। उन्होने कहा कि यहॉ अलग-अलग 9 वाटिकाए राजा दशरथ, माता कौशिल्या, सुमित्रा एवं कैकई, भगवान राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शुत्रुध्न तथा गुरू वशिष्ठ के नाम पर स्थापित किया जा रहा है, इसमें विभिन्न प्रजाति के लगभग 5500 पौधे लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि जनपद में बाल वन, युवा वन, खाद्य वन, शक्ति वन, पोषण वाटिका की स्थापना भी की जा रही है। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, एडीएम अभय कुमार मिश्र, महेश शुक्ला, मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर वी.के. चोपड़ा, एन.सी.सी. के कैडेट, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।
मंत्री महोदया ने अधिकारियों के साथ कम्पोजिट विद्यालय डारीडीहा परिसर में पहुॅचकर आम का पौधा रोपित किया। उन्होने वहॉ उपस्थित बच्चों से कहा कि 6 जुलाई को विद्यालय परिसर में प्रत्येक छात्रा एक-एक पौधा लगाकर शक्ति वन स्थापित करें। स्वयं प्रतिदिन इसको पानी से सीचे तथा इसकी सुरक्षा करें। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, एबीएसए इन्द्रजीत मौर्या, प्रधानाध्यापिका सरोज सिंह, अध्यापिकाए सुमन, अनीता द्विवेदी, गरिमा उपस्थित रही।
उच्च शिक्षा की अपर मुख्य सचिव एवं जिले की नोडल श्रीमती मोनिका एस गर्ग ने हर्रैया में राजकीय महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया। यहॉ पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, उच्च शिक्षा अधिकारी गोरखपुर डा. अश्वनी मिश्रा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य वी.के. सिंह, डा. अभिराम राय, डा. आदित्य प्रताप सिंह, डा. सुचित सिसौदिया, बीडीओ आलोक उपाध्याय, ईओ संजय राव, एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात् अपर मुख्य सचिव अधिकारियो के साथ दुहवा प्राइमरी स्कूल पहुची तथा वहॉ भी वृक्षारोपण किया।

