परिषदीय स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

बस्ती। शनिवार को हर्रैया विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों ने ग्राम प्रधान प्रभात सिंह तथा प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा उठाकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गांव में लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाध्यापक ने बच्चों को देशभक्ति, देश की आजादी से जुडी घटनाओं, शहीदों के बलिदानों और देश के प्रति उनकी त्याग भावना के बारे में विस्तार से बताया।
ग्राम प्रधान ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया गया कि अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा अवश्य फहराएं ।
इस दौरान अंकुर मिश्र, नीतू , गोविंद प्रताप सिंह, तिलकराम, अनिल कुमार, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, सुरेंद्र कुमार, दुखहरण सिंह, रौनक सिंह, सौरभ सिंह, हनीफ अली, आरती देवी, कलावती देवी, माया देवी, चन्दा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

