Saturday, April 26, 2025
बस्ती

नगर पालिकाकर्मियो के मारने से टूटा गाय का पैर,विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

बस्ती। सड़क पर तड़पती एक गाय को देख कर पहुंचे विश्व हिंदुओं संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पहल पर गाय को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।बताते चले कि जनपद में राज्यपाल के आगमन की तैयारियों के बीच छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान जोरो पर है लेकिन इस बीच नगरपालिका कर्मचारियों की घोर लापरवाही और अमानवीय चेहरा सामने देखने को मिला।

14 दिन से तड़प रही गाय ,नगरपालिका ने नही ली सुध

मामला मालवीय रोड पिकौरा बक्श मुहल्ले का है जहां निवासी सीमा यादव ने बताया की 14 अगस्त को उनकी गाय मोहल्ले में चरने निकली थी तभी उसको पकड़ने के लिए पहुंचे नगर पालिका कर्मियों ने पकड़ने की कोशिश में गाय को इतना मारा पीटा की उसका पैर टूट गया।सीमा बताती है कि मेरे पहुंचने के बाद गाय को वही तड़पता छोड़ कर नगरपालिका कर्मचारी भाग गए। ना तो कोई उसको इलाज कराने आया ना ही वो उसको घर ले जा सकी। तब से आज 30 अगस्त तक गाय वही पड़ी तड़पती रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय को नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बुरी तरह मारा गया।जिससे गाय का पैर टूट गया ।

एक तरफ जहां योगी सरकार गौ संरक्षण के प्रति समर्पित है वही बस्ती नगरपालिका पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करते हुए गाय के लिए बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग की।

1
×