Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पंचायत भवनों की सुरक्षा हेतु बाउन्ड्रीवाल बनाये जाने, नहर में पानी छोड़ने की मांग

बस्ती। अखिल भारतीय पंचायत संगठन जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सभी ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों की सुरक्षा हेतु बाउन्ड्रीवाल बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग किया है।

डीएम को भेजे पत्र में महेन्द्र सिंह ने कहा है कि पंचायत भवनों में बाउन्डीªवाल न होने के कारण सुरक्षा का खतरा बना रहता है। अधिकांश पंचायत भवन आबादी से बाहर बने हैं, भवनों में कम्प्यूटर, प्रिन्टर्स व अन्य रेकार्ड रहते हैं ऐसे में बाउन्ड्रीवाल आवश्यक है।

इसी क्रम में डीएम को दिये एक दूसरे पत्र में महेन्द्र सिंह ने लगभग 20 वर्ष पूर्व बने सरयू नहर के करमहिया माइनर में पानी न आने की शिकायत करते हुये मांग किया है कि किसान सूखे के संकट का सामना कर रहे हैं, फसले सूख रही हैं ऐसे में माइनर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय।

×