- www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात)  शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 12 रौतापार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सरोजा देवी के आवास का विधि विधान से भूमि पूजन किया। कहा कि भवन का शीघ्र निर्माण हो जाय जिससे परिवार को आवास की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूपम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक, डूडा के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

सभासद मंजू श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उन्हें वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान का आग्रह किया। कहा कि जितना संभव होता है पात्रों को मदद दिलाया जाता है। सभासद मंजू श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव ‘डब्लू’ ने अंग वस्त्र भेंटकर जिलाधिकारी, सीडीओ को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रवण श्रीवास्तव, डा. दिनेश पाण्डेय, रत्नेश श्रीवास्तव, अरूणेश पाल, गौतम चावला, गुड्डू सिंह, संजय श्रीवास्तव, सभासद सचिन शुक्ल, विपिन राय एवं चन्द्रिका आर्य, रामचन्दर विद्रोही, अखिलेश, प्रमोद, अभयनाथ पाठक के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×