Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

शिवसेना ने कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद

बस्ती। नवरात्र पर्व पर दुर्गाष्टमी के दिन सोमवार को शिवसेना  के जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में भवानी सेना प्रमुख चन्द्रावती द्वारा  कन्याओं की पूजा कर उनमें फलाहार वितरण किया गया।

चन्द्रावती ने कहा कि माना जाता है कि महागौरी की उम्र भी आठ साल की थी। कन्या पूजन से भक्त के पास कभी भी कोई दुख नहीं आता है और मां अपने भक्त पर प्रसन्न होकर मनवांछित फल देती हैं।

9 कन्याओं के पूजन और फलाहार कराने में मुख्य रूप से प्रभावती, मालती देवी, मुराती देवी, ऊषा किरन, फूलमती, प्रीती, पल्लवी,  बबिता आदि ने योगदान कर कन्याओं से सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।

×