मातृत्व अवकाश के बाद अब लीजिए पितृत्व अवकाश

बस्ती। नौकरी पेशा पुरुषों के लिए बड़ी खबर आई है , अब मातृत्व अवकाश की ही तरह पितृत्व अवकाश भी मिलेगा ।
अभी तक आपने सरकारी या प्राइवेट कंपनियों की तरफ से महिला कर्मचारियों को मिलने वाले मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) के बारे में ही सुना होगा। यह अवकाश 26 सप्ताह अर्थात 6 महीने का होता है। लेकिन अब पिता बनने वाले पुरुषों को भी तीन महीने की छुट्टियां मिलेंगी और इसे पैटरनिटी लीव की कैटेगरी में रखा जायेगा।
हालाकि अभी भारत में यह 15 दिन के अवकाश की ही व्यवस्था है। जो अलग अलग राज्य में अलग अलग है।
भारत में लबे समय से मांग चल रही
अभी तक अलग-अलग देशों में पुरुषों को इस तरह की छुट्टी मिलने का प्रावधान है। भारत में भी इस पर लंबे समय से मांग चल रही है। अब देश की कंपनी फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने यह पहल शुरू की है। इस इंडस्ट्री में एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। फाइजर इंडिया की तरफ से अपने यहां काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों के लिए पैटरनिटी लीव पॉलिसी (Paternity Leave Policy) लागू करने का ऐलान किया गया है।
एक बार में अधिकतम 6 हफ्ते की छुट्टी
Pfizer India के मैनेजमेंट ने पुरुष कर्मचारियों के लिए 12 हफ्ते के पैटरनिटी लीव पॉलिसी को लागू किया है। इस पॉलिसी में पिता बनने वाला पुरुष बच्चे के जन्म की तारीख से दो साल के अंदर इन छुट्टियों का फायदा कभी भी उठा सकता है। पैटरनिटी लीव के लिए आवेदन करने वालों को एक बार में कम से कम दो हफ्ते और ज्यादा से ज्यादा 6 हफ्ते की छुट्टी मिल सकेगी।
कंपनी की तरफ से नई पॉलिसी को 1 जनवरी 2023 से प्रभावी कर दिया गया है।

