प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत लगी भीषण आग,सीएम योगी ने लिया जायजा

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत लगी भीषण आग
20 से ज्यादा टेंट जले ,कोई हताहत नहीं
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
प्रयागराज । इस समय प्रयागराज में महाकुंभ 2025 अपने पूरे का उत्साह अपने पूरे चरम पर है लगभग 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का इंतजार है। आपको बता दें इसी बीच एक बढ़ दुर्घटना होते-होते रहेंगे बच गई दमकल विभाग की चुस्ती और प्रशासन की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
झूसी रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी के नीचे सेक्टर 19 में आग लगी है।सेक्टर-20 तक पहुंच गई।सूत्रों की माने तो 50 से ज्यादा शिविर अभी तकचपेट में आ चुके हैं । गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आग की चपेट में आ गया है।
समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था। एनडीआरएफकी 4 टीमें , एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 सेअधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच मौजूद थी।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ।अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हादसा के कारणों की जांच होगी। कोई की जनहानि नहीं हुई है।
मौके पर पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।

