31 मार्च तक सभी सदस्य करवा ले अपना नवीनीकरण

बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती में सदस्यों का नवीनीकरण करवाया जाने का निर्णय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। कोई भी सदस्य 25 मार्च से 31 मार्च 2023 तक अपनी सदस्यता शुल्क/ सहयोग राशि जमा कर अपनी प्रेस क्लब सदस्यता का नवीनीकरण करवा सकता है।
विषय पर जानकारी देते हुए प्रेस क्लब के महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रेस क्लब में 25 मार्च से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक दिवस को दिन में 11 से 2 बजे तक सदस्यता शुल्क/सहयोग राशि प्रेस क्लब पर जमा किया जा सकता है । प्रेस क्लब के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ कोषाध्यक्ष प्रेस क्लब में उपस्थित रहेंगे।
जिसके लिए कोषाध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, महामंत्री महेन्द्र तिवारी तथा सहयोगी के रूप में वरिष्ठ सदस्य विपिन बिहारी त्रिपाठी को नामित किया गया है। साथ ही साथ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बस्ती प्रेस क्लब की स्मारिका का प्रकाशन अति शीघ्र कराया जायेगा।

