किन्नरों ने फिर कटा बवाल ,

साहजनवां । सहजनवां में हुए किन्नर गोली कांड मामले बुधवार को सहजनवा थाने में किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया।
सहजनवा थाना क्षेत्र के रिठुआखोर मोड़ के पास बदमाशो द्वारा तान्या किन्नर को लगी गोली कांड मामले में पुलिस से वार्ता करने सहजनवा थाने पर किन्नर समाज के महामंडलेश्वर कनेश्वरी नंद गिरी पहुंचे ।
महामंडलेश्वर और सहजनवा पुलिस की वार्ता चल ही रही थी, तब तक तान्या किन्नर पक्ष के लोग भी थाने पर पहुंच गए,दोनो पक्षों के किन्नरों ने पहले आपस में वार्ता किया लेकिन कुछ ही देर में दोनो पक्षों के किन्नर आपस में ही भिड़ गए,घंटो थाने में हंगामे के बाद फिर आपस में दोनो पक्षों के किन्नरों ने समझौता कर लिया।छावनी बना रहा थाना
बुधवार को सहजनवा थाने में किन्नर समाज के महामांडेलेश्वर कनेश्वरी नंद गिरी व तान्या पक्ष के किन्नर आपस में ही भिड़ गए। हालाकि इस बार सहजनवा पुलिस की सक्रियता के चलते किन्नरों का हंगामा थाने तक ही सीमित रह गया। दो बार से लगातार किन्नर थाने में बवाल काटने के बाद फोरलेन जाम करते थे,पुलिस को इसी बात का डर सता रहा था।
लेकिन इस बार जैसे ही किन्नरों का हंगामा शुरू हुआ पुलिस पूरी सत्ते में आ गई किन्नर फोरलेन तक न पहुंचे इसके लिए थाने के अंदर गेट पर रस्सी लगाकर घेराबंदी भी कर दिया गया।साथ ही साथ थाने के बाहर भी पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए, इस बीच करीब 3 घंटा पूरा थाना छावनी में तब्दील रहा।

