Monday, March 24, 2025
गोरखपुरबस्ती

बस्ती में मुख्य आरक्षित के अंतिम संस्कार पर दी गई श्रद्धांजलि ,उमड़ा जनसैलाब

बस्ती।(रोहित) ।बस्ती_ 05 नवंबर जिले में तैनात मुख्य आरक्षित रामकरन चौहान कि रविवार को रेलवे स्टेशन पर कट कर मौत हो गई। जेब में मिले कागज से पहचान करके जीआरपी ने उनका शव उनके परिजनों को दिया गया।

गोरखपुर जिले जिले के बेलीपार के बरईपुर गांव के रहने वाले रामकरन चौहान बस्ती जिले के पुराने बस्ती थाने पर तैनात थे 12 अक्टूबर को गोरखपुर जोन की एथलीट टीम से संबंध होने के बाद पुलिस लाइन में आमद कराई थी। रविवार को सुबह लगभग 11:00 बजे पुलिस लाइन से निकले। घटना दोपहर 12: 49बजे की है। प्लेटफार्म दो पर खड़ी काठगोदाम से हावड़ा जा रही है बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई थी। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास पर किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय बेलदार महासभा के जिला अध्यक्ष गोरखपुर श्री गोरख प्रसाद बेलदार जी के नेतृत्व मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

×