Sunday, August 31, 2025
बस्ती

त्यौहारों को मिलजुल कर आपसी   भाईचारा के साथ मनायें-जिलाधिकारी

बस्ती। अलविदा की नमाज, ईद तथा परशुराम जयंती का त्यौहार शान्तिपूर्ण मनाये जाने के लिए जिला शान्ति समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने सभी को त्यौहार की बधाई देते हुए अपील किया कि बस्ती जिले की परम्परा के अनुसार लोग इन त्यौहारों को मिलजुल कर आपसी भाईचारा के साथ मनायेंगे। प्रशासन हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगा। उन्होने लोगो से अपील किया कि इस दौरान किसी अफवाह पर ध्यान ना दें तथा किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित थाने पर डिजिटल वालन्टियर गु्रप को सूचित कर के उसका समाधान करेंगे।

उन्होने सभी उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष को टीम बनाकर निरन्तर भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि तहसीलदार,नायब तहसीलदार, कानूनगो,लेखपाल भी क्षेत्र में रहेंगे तथा स्थिति पर निगरानी रखेंगे। उन्होने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में प्रातः से ही साफ-सफाई करायेंगे तथा जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि नियमित विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें,किसी प्रकार का फाल्ट होने पर तत्काल ठीक कराये,विद्युत सब स्टेशनवार तैनात अवर अभियन्ता,लाईनमैन की सूची मोबाइल नम्बर सहित संबंधित एसडीएम और सीओ को उपलब्ध करा दें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता हर्रैया की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब किया है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल सक्रिय सहयोग प्रदान करेंगा। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नम्बर-112 या पुलिस कंट्रोल रूम-9454401933 पर सूचित कर सकते है। बैठक को एडीएम कमलेश चन्द्र तथा एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने भी संबोधित किया तथा अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखें। जिसमें जगदीश अग्रहरि,रामविलास, राजकुमार पाण्डेय,निजामुद्दीन,मो.सिद्दीक,मो.अजीज,डा. दिनेश पाण्डेय,सब्लू खान,कन्हैयालाल गुप्ता,जगवीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक का संचालन सीओ सदर आलोक प्रसाद ने किया। इसमें उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे,आनन्द श्रीनेत,गुलाब चन्द्र, सीओ विनय सिंह,प्रीती खरवार,शेशमणि उपाध्याय,सीएमओ डा.आर.पी.मिश्रा,अधिशासी अभियन्ता विद्युत महेन्द्र मिश्रा, ज्ञान प्रकाश,एएमए विकास मिश्रा,ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी,शान्ति समिति के सदस्य तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।