पद्मश्री पूर्व कुलपति डॉ अरविंद कुमार करेंगे वरिष्ठ पत्रकार इंदु बंसल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पद्मश्री पूर्व कुलपति डॉ अरविंद कुमार करेंगे वरिष्ठ पत्रकार इंदु बंसल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

दिल्ली ।  28 जनवरी 2024 को कॉन्स्टिट्यूसन क्लब नई दिल्ली में आयोजत होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ का सम्मान समारोह – पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ इंदु भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में होगा सम्मान समारोह *दिल्ली,11 जनवरी 2024(ब्यूरो)* – पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ,मथुरा उत्तरप्रदेश आगमी 28 जनवरी को देशभर से कुछ सम्मानीय व्यक्तियों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि “विद्यावाचस्पति” से सम्मानित करेगा जिस में *हरियाणा से एकमात्र बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार इंदु बंसल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।* भारतीय संस्कृति को हिंदी भाषा के माध्यम से विश्वपटल पर लाने में हिंदी विद्यापीठ की अहम भूमिका रही है। विद्यापीठ के कुलपति डॉ इंदु भूषण मिश्रा ‘देवेंदु’ ने विद्यापीठ की ओर से एक पत्र जारी करते हुए हरियाणा की वरिष्ठ पत्रकार इंदु बंसल को सूचित किया कि आगामी 28 जनवरी को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूसन क्लब में आयोजित होने वाले विद्यापीठ के सम्मान समारोह में श्रीमती बंसल को हिंदी पत्रकारिता,हिंदी साहित्य में विशेष योगदान व समाजसेवा के लिये विधावाचस्पति (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) से सम्मानित किया जाएगा। *गौरतलब है कि विद्यापीठ का यह सम्मान समारोह पहले 10 जनवरी की हिंदी दिवस पर आयोजित होने था जो किन्ही कारणों से 28 जनवरी 2024 को आयोजित होगा।* विद्यावाचस्पति की उपाधि डॉक्टरेट के समकक्ष मानी जाती है,यह उपाधि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दी जाती है। हिंदी विद्यापीठ के इस सम्मान समारोह में पद्मश्री डॉ अरविंद कुमार पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी मुख्यातिथि होंगे साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ के कुलपति डॉ इंदु भूषण मिश्रा ‘देवेंदु’ की अध्यक्षता रहेगी, सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद व वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही व डॉ किरण बोंगले के साथ साथ देश भर से सम्मानीय अतिथि उपस्थित होंगे।

×