ग्राम पंचायत उपचुनाव दुबौलिया से महिमा सिंह,रानीपुर लाद से मीरा प्रधान निर्वाचित ,हैदराबाद में परिणाम पर रोक

बस्ती।(संवाददाता) बस्ती जनपद में प्रधान पद के उपचुनाव में शुक्रवार को परिणाम आ गए । जहां परशुरामपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत हैदराबाद में हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद भी न्यायालय के आदेश से चुनाव परिणाम घोषित नहीं किया जा सका।वही दुबौलिया ब्लॉक के दुबौलिया और रानीपुर लाद ग्रामपंचायत में मतगणना के बाद शाम तो परिणाम घोषित कर दिया गया।
दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबौलिया और रानीपुर लाद में प्रधान पद पर उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे ब्लॉक परिसर में शुरू हुई। दुबौलिया में महिमा सिंह और रानीपुर लाद में मीरा देवी ने जीत दर्ज की। दुबौलिया में कुल 1504 मत पड़े थे। जिसमें महिमा सिंह को 832 और उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी किस्मतुल को 590 मत मिले। महिमा ने 242 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की। रानीपुर लाद कुल 1175 मत पड़े थे। जिसमें मीरा को 465 ओर सरोज को 385 मत मिले। मीरा ने 80 मतों से जीत दर्ज की। रिटर्निंग अफसर लालजी ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा।
वही परशुरामपुर ब्लॉक के हैदराबाद ग्राम सभा में चुनाव परिणाम न्यायालय के आदेश से सुरक्षित रख लिया गया । हैदराबाद ग्राम पंचायत के प्रधान जमाल खान पर गलत तरीके से आरक्षण का लाभ लेते हुए चुनाव में हिस्सा लिया और जीत दर्ज करने का आरोप लगा था । एसडीएम हर्रैया ने आरोप को सही करार देते हुए दिसंबर 2022 में हैदराबाद की सीट को रिक्त घोषित कर दिया।
इसके बाद जमाल हाईकोर्ट में अपील दाखिलकर न्याय की गुहार लगाया। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी। उपचुनाव में नौ प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया था। चुनाव अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में परिणाम घोषित नहीं किया जा सका।

