पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू 350 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू 350 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार

दिल्ली(संवाददाता)। तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्‍यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को 350 करोड़ रुपये के कौशल विकास घोटाले (Skill development scam) में आज तड़के एपी सीआईडी ने नंद्याल से गिरफ्तार कर लिया ।

आपराधिक जांच विभाग (CID) ने चंद्रबाबू नायडू के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

ईडी की पूछताछ में घोटाला साबित हुआ था । 241 करोड़ का फंड शेल कंपनियों में भेजा गया था। इस मामले में पहले भी 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सुबह 3 बजे गिरफ्तारी के लिए पहुंची टीम

बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू को शनिवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार करने के लिए एक टीम पहुंची थी। पुलिस की टीम जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां, इकट्ठा हुए टीडीपी कैडरों ने इसका विरोध किया।

यहां तक कि एसपीजी बलों ने भी पुलिस को यह कहते हुए अनुमति नहीं दी कि वे नियमों के मुताबिक सुबह 5.30 बजे तक किसी को भी चंद्रबाबू नायडू तक पहुंचने की अनुमति नहीं दे सकते।

जिसके बाद आखिरकार, सुबह लगभग 6 बजे, चंद्रबाबू नायडू को उनके घर से नीचे बुलाया गया और गिरफ्तार किया गया। एपी डीआइजी ने उन्हें बताया कि उन्हें कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार किया जा रहा है।

 

1
error: Content is protected !!
×