पूर्व विधायक संजय प्रताप ने दिलाया विकसित भारत का संकल्प

पूर्व विधायक संजय प्रताप ने दिलाया विकसित भारत का संकल्प
बस्ती। बुधवार को रूधौली विधानसभा क्षेत्र के अन्देउरी ग्राम सभा में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ की शपथ दिलाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को सुना।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि पिछले साढे 9 वर्षो में विभिन्न मोर्चो पर देश लगातार आगे बढ रहा है। उन्होने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम ेंमें मुख्य रूप से प्रेमनारायण मिश्र, नन्दलाल गुप्ता, शैलेष कुमार, शिवा, सतीश चन्द्र गौतम, निर्मला सिंह, कृष्णचन्द्र यादव, तुलसीराम यादव, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, सीताराम प्रजापति, राम प्रसाद, दिलीप कुमार गोंड, राजेश सिंह, मुरली, राजबली सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय के साथ ही बडी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

