खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर सांसद ने किया तैयारी बैठक
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर सांसद ने किया तैयारी बैठक
बस्ती। जनपद स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता को लेकर रविवार को हरैया, विक्रमजोत और परशुरामपुर ब्लाक की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी 20 दिसंबर से शुरू होने वाले सांसद खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर चर्चा की गई।
सांसद हरीश द्विवेदी ने बीते 10 दिसंबर को संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर सभी कार्यकर्ता और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आयोजन को जिस तरह से आप सभी ने संपन्न कराया वह काबिले तारीफ है और हम आशा करते हैं कि जिला स्तर की महाकुंभ प्रतियोगिता को भी आप सब सफल बनायेंगे। खेल का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विजेता खिलाड़ियों को और निबंध तथा चित्रकला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बस के माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचाया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को बस में ही भोजन की व्यवस्था रहेगी। निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता 20 दिसंबर को ही कराई जाएगी। ब्लॉक स्तर के खिलाड़ियों की जो सूची जिला पर भेजी जाएगी उसमें किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा जिनका नाम सूची में रहेगा वही खिलाड़ी खेल सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, प्रमुख विक्रमजोत केके सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि परशुरामपुर श्रीश पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी हरैया सुशील कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया बड़कऊ वर्मा, राम सिंगार ओझा, लाल बहादुर सिंह, मोहम्मद शहजाद, वरुण सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, राम सागर वर्मा, विवेक कान्त पाण्डेय, सर्वदेव सिंह, अरविंद सिंह, डेविड सिंह, सत्यराम वर्मा, राकेश सिंह, देव दीपक पाण्डेय, अमरचंद वर्मा, संदीप सिंह, अखिलेश सिंह, हरी सिंह, ऋषि सिंह, सूर्यकांत द्विवेदी, प्रेम सागर, राधेश्याम, नीरज शुक्ल, दीपक पाण्डेय, रवि गुप्ता, मार्शल तिवारी, अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे।