Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

बीच चौराहे से चोर उठा ले गए गाड़ी

बस्ती (मुंडेरवा)। जनपद में चोर उचक्को का मन लगातार बढ़ता जा रहा है । ताजा मामला मुंडेरवा का है जहां नगरपंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी चंद्राभान गौड़ की गाड़ी एचएफ डील्क्स गाड़ी नंबर UP55AC5418 चौराहे की दुर्गा एजेंसी के सामने से 3 जनवरी शाम 7:30 के आसपास गायब हो गई । जिसकी सूचना थाना पर लिखित रूप से चंद्रा भान ने दी।

चंद्रभान ने लिखित शिकायत में बताया कि उनका लड़का किसी काम से चौराहे पर गया हुआ था जहां दुर्गा एजेसी के सामने गाड़ी खड़ी कर लघुशंका के लिए चला गया जब वापस आया तो गाड़ी वहां नहीं थी।काफी छानबीन के बाद घटना की सूचना थाना पर दी गई ।

खबर लिखे जाने तक गाड़ी की बरामदगी नही हो पाई थी।

 

 

 

×