Monday, July 14, 2025
बस्ती

नयी पीढी बाबा साहेब के संघर्षो से प्रेरणा लें- महेन्द्रनाथ यादव

समाजवादियों ने किया बाबा साहब को नमन्

नयी पीढी बाबा साहेब के संघर्षो से प्रेरणा लें- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, योगदान पर विस्तार से चर्चा किया। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बाबा साहब को नमन् करते हुये कहा कि बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका। उनका मानना था कि व्यक्ति की तरक्की में सभी का साथ होता है, इसलिए उसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। कहा कि बाबा साहब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे, उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है। उन्होने कठिन परिवेश में समाज निर्माण के दायित्वों को बखूबी निभाया। नयी पीढी को बाबा साहेब से प्रेरणा लेना चाहिये।

सपा विधायक कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र, मो. स्वालेह, रामशंकर निराला, गीता भारती, आर.डी. निषाद आदि ने कहा कि बाबा साहब का बचपन काफी संघर्ष भरा था, लेकिन उन्होंने हर परिस्थिति का डटकर सामना किया और अपनी शिक्षा को पूरा किया। ये बाबा साहब की काबिलियत ही थी कि उन्होंने 32 डिग्रियां हासिल की, इतना ही नहीं डॉक्टरेट की डिग्री उन्होंने विदेश से ली, इसके बाद दलितों के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। उन्होने भारत के संविधान निर्माण का श्रेय है। उनका व्यक्तित्व विरोट है, उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

बाबा साहब के जयन्ती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामशंकर निराला, शकुन्तला चौरसिया, गुलाम गौस, हृदयराम यादव, युनूस आलम खान, अरविन्द सोनकर, भोला पाण्डेय, रजनीश यादव, मो. हारिश, अखिलेश यादव, विपिन त्रिपाठी, रहमान सिद्ीदीकी, अजय यादव, संजय गौतम, जोखूलाल यादव, चीनी चौधरी, पन्नालाल यादव, पवन कुमार मोदनवाल, दिनेश तिवारी, विशाल सोनकर, राहुल सोनकर, गाजी आलम, रोमी, हनुमान गौड़, मो. सलीम, विनय यादव ‘भोला, दीपक आर्य के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

×