रामनगर विकास खण्ड की बैठक में बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव पारित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

रामनगर विकास खण्ड की बैठक में बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव पारित

रामनगर विकास खण्ड की बैठक में बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव पारित

बस्ती। सोमवार को विकास खण्ड रामनगर सभागार में हुए क्षेत्र पंचायत बैठक में जनपद बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने हेतु क्षेत्र पंचायत रामनगर में प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया। क्षेत्र पंचायत मनरेगा योजना वर्ष 2024.25 की अनुपूरक व क्षेत्र पंचायत निधि वर्ष 2024.25 की अनुपूरक कार्ययोजना अनुमोदित की गयी।

ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह ने एक पेड़ मां के नाम जो प्रधानमन्त्री का आवाहन है इस क्रम में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और सभी ग्राम पंचायत अध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि वे सभी अपने अपने ग्राम पंचायतों में अपने माँ के नाम एक पेड़ लगाने के साथ ही उसको संरक्षित करें। मुख्यमंत्री की अति. महत्वकांक्षी योजना निराश्रित महिला आवास योजना और दिव्यांग आवास योजना अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु सभी सदस्यों से सहयोग दिलाने का आग्रह किया गया।

पशुपालन विभाग से आये डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा पशुपालन सम्बन्धी अनेक योजनाओं तथा उसका लाभ कैसे लिया जा सकता है के बारे में बताया । मनरेगा योजना के बारे में विकास कुमार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी ।

कृषि विभाग के बारे के सहायक विकास अधिकारी रामू प्रजापति द्वारा जानकारी दी गयी तथा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं तथा उसका लाभा कैसे ले सकते है के बारे में जानकारी दी गयी। पंचायत विभाग के योजनाओं में बारे में प्रमोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी।

समाज कल्याण विभाग में चल रहे योजनाओं के बारे में सुहेल खान सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण द्वारा जानकारी दी गयी जिसमे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने का आग्रह किया गया।

एनआरएलएम विभाग तथा बाल विकास परियोजना के समस्त योजनाओं के बारे में राम करण ने जानकारी दी ।

कार्यक्रम संदीप यादव प्रतिनिधि सुभाष यदुवंश एमएलसी, अविनेश चौधरी प्रतिनिधि सांसद , खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत सचिव, समस्त सहायक विकास अधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।

1
error: Content is protected !!
×