Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

स्काउट गाइड के बेहतरी के लिए करेंगे हर संभव सहयोग -जिलाधिकारी

स्काउट गाइड के बेहतरी के लिए करेंगे हर संभव सहयोग -जिलाधिकारी

 बस्ती। स्काउट गाइड की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग मिलेगा, स्काउट गाइड एक अनुशासित समाजहित में कार्य करने वाली वर्दीधारी संस्था है। यह विचार नवागत जिलाधिकारी एवं पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती रवीश गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में मिलने गए स्काउट गाइड के व अन्य लोगोँ से मुलाकात के दौरान व्यक्त किया।

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के जिला सचिव कुलदीप सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, अध्यक्ष स्काउट गाइड यूथ कमेटी आदर्श मिश्रा आदि ने नवागत जिलाधिकारी को स्कार्फ भेंट कर स्वागत किया और जनपद बस्ती में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के साथ जल्द ही स्काउट गाइड पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला संस्था स्काउट भवन सभागार में होनी है जिसमें स्काउटिंग से जुड़े कई जरूरी मुद्दों पर अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी का मार्गदर्शन लिया जाना है।

×